रायपुर– विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 का घातक स्वरुप अभी बरकरार है. कोरोना वैक्सीन तैयार होने की खबरों के बीच अभी भी कोरोना का कहर जारी है,लेकिन ऐसा लगता है कि लोग इसे हल्के में लेने लगे हैं.खासतौर पर छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर लापरवाही साफ देखी जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग,मॉस्क जैसे उपायों को लेकर पहले जितने गंभीर थे,अब इस लेकर उतनी ही लापरवाही भी बरतने लगे हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर तुलनात्मक अध्ययन करने से एक बात समझ में आ रही है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमीं आ रही है,लेकिन छत्तीसगढ़ में उस अनुपात में कमीं नहीं आ रही है. नये साल में यानि 1 जनवरी 2021 से 5 जनवरी 2021 के आंकड़ों पर गौर करें. 1 जनवरी को देश भर में कोरोना संक्रमण के 20035 मामले आये,जबकि छत्तीसगढ़ में 932 मामले आये. इसी प्रकार 2 जनवरी को देश भर में 19079 मामले आये,तो वहीं छत्तीसगढ़ में 1147 मामले आये. 3 जनवरी को देशभर में 18177 मामले,तो छत्तीसगढ़ में 714 मामले आये.4 जनवरी को देश भर में 16504 मामले आये,वहीं छत्तीसगढ़ में 1147 मामले आये. 5 जनवरी को देश भर में कोरोना के 16375 नये मामले सामने आये,तो छत्तीसगढ़ में 1021 नये मामले सामने आये. इस प्रकार इन पांच दिनों में देखें तो जहां देश भर में हर दिन संक्रमण के मामलों में कमीं आ रही है,तो छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा घटते- बढ़ते दिखाई देता है. एक और बात देखने में ये आ रही है कि देश के कुल संक्रमितों की संख्या में औसतन पांच फीसदी संक्रमित लोग छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य से हैं.

इसी प्रकार कोरोना से हो रही मौतों पर नजर डालें,तो 1 जनवरी को देश भर में कोरोना से मौत की संख्या 256 थी,जबकि इस दिन छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की संख्या 3 थी.2 जनवरी को देश भर में 224 लोगों की मौत कोरोना से हुई,तो उस दिन छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 5 था.3 जनवरी को देश में कोरोना से मौत की संख्या 217 थी,जबकि छत्तीसगढ़ में यह संख्या 11 थी. इसी प्रकार 4 जनवरी को देश में कोरोना से मौत की संख्या 214 थी,जबकि छत्तीसगढ़ में यह संख्या 10 थी. 5 जनवरी को देश में कोविड से मौत की संख्या घटकर 201 हो गई,जबकि छत्तीसगढ़ में इस दिन मौतों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया. यानि कि कोरोना से मौत के मामलों में भी छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक है. देश में जहां कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या लगातार घट रही है,वहीं छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े बढ़ ही रहें हैं.इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से होने वाली कुल मौत में छत्तीसगढ़ का हिस्सा भी औसतन पांच फीसदी से ज्यादा है.

कुल मिलाकर कोरोना को लेकर हम जितनी लापरवाही बरत रहें हैं,यह उसी का नतीजा है कि जहां बड़े राज्यों में स्थिति तेजी से सुधर रही है,वहीं छत्तीसगढ़ में स्थिति में उतनी तेजी से सुधार नहीं हो रहा है.इसलिये आने वाले समय में इस दिशा में गंभीरता से सावधानी बरतने की जरुरत है.