अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला पंचायत के सभागार में आज सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जमकर हंगामा होने की खबर है. बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर अपनी उपेक्षा को लेकर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. विकास कार्यों की समय पर जानकारी नहीं देने व गुमराह किए जाने को लेकर सवाल उठा. गिरदावरी में अनियमितता की वजह से किसानों को हो रही परेशानी व बारदाना उपल्बध नहीं होने को लेकर भी हंगामा हुआ.

वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत रिक्शा खरीदी फावड़ा, बेलचा व सेफ्टी किट खरीदी में अधिकारी पर जमकर बंदरबांट किए जाने को लेकर हंगामा होने की खबर है. सूत्र के मुताबिक, अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि मैं मंत्रालय से आया हूं. जहां शिकायत करना है कर दो. वहीं एक जिला पंचायत सदस्य पर एक लाख रूपये मांगने का आरोप लगा दिया. जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.