लक्ष्मकांत बंसोड़, डौंडी। कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में लगातार दो माह से आंदोलनरत किसानों का समर्थन करने बालोद जिले के डौंडी लोहारा से किसानों का एक जत्था रवाना हुआ है. किसान मजदूर महासंघ के आव्हान पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक किसानों का दल राजधानी के लिए रवाना हुआ है.

किसानों का कहना है कि जब भारत देश के किसान इतनी कड़कड़ाती ठंड में वहां आंदोलन करते हुए केंद्र सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं, तो वह भी उसका भरपूर समर्थन करते हैं.

बालोद जिले से रवाना होने वाले किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेगा, तब तक वह राजधानी में डटे रहेंगे. किसान राजधानी रवाना होने से पहले केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देखिये वीडियो-