लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। अब छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बालोद जिले में तीन कौवे की मौत हो गई है। कौवे की मौत होने से हड़कंप मच गया है।

‘PATA NAHI JI KONSA NASHA KARTA HAI’ गाने पर किया धांसू डांस, 2.मिनट 24 सैकेंड हो तो जरूर देखे Video

मामला ग्राम पौड़ी का है यहां शाम के वक्त उड़ते-उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिर गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। दहशत की वजह से गांव वालों ने 2 कौवे को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वहीं पशु विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल विभाग जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

मृत कौवे को जलाते हुए

घटना से जिले में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया है। पोल्ट्री फार्म जाकर संचालकों को बर्ड फ्लू से अलर्ट किया जा रहा है और उन्हें इसके संबंध में दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

इस पूरे मामले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, “कौवों की मौत की जानकारी वेटनरी की टीम को बताया गया है, वो इसमें कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें दो चीजें हो सकती हैं, लैब टेस्ट के लिए भेजना पड़ेगा, रुटिन की भी हो सकती है। जब तक लैब की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कहना मुश्किल है। इसमें सब जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है। जहां भी मुर्गी या इस तरह का पालन हो रहा है वहां अलर्ट कर दिया गया है। वेटनरी डिपार्टमेंट को हमने अलर्ट कर दिया है कि कहीं बल्क में कोई डैथ तो नहीं हो रहा है या फिर कौवे या पक्षियों को लेकर ऐसी इन्फार्मेशन आती है तो तुरंत उसमें कार्रवाई और एक्शन लें।”

फिलहाल कौवों की मौत बर्ड फ्लू से ही हुई है या किसी और वजह से, इसका पता भोपाल लैब से सैंपल जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन जिस तरह से पड़ोसी राज्यों समेत देश के अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है उससे कौवों की मौत के साथ ही यह माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी इस खतरनाक बर्ड फ्लू ने अपनी आमद दे दी है।