दिल्ली। सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज राजधानी में ट्रैक्टर मार्च कर सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे।
दरअसल, पिछले बयालीस दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटे किसान आज यानि बृहस्पतिवार को केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और पलवल से करीब पांच हजार ट्रैक्टर मार्च के लिए किसानों के साथ रवाना होंगे। विरोध मार्च की तैयारियों में पूरे दिन सभी किसान संगठनों के साथ समूहों में बैठकों का दौर जारी रहा। किसान इसे 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का रिहर्सल बता रहे हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च के जरिये दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान सरकार के रवैये के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। करीब दो हजार ट्रैक्टर सिंघु बार्डर से टीकरी की तरफ जबकि टीकरी से करीब एक हजार ट्रैक्टर रवाना होंगे। बीच में एक जगह पर इकट्ठा होने के बाद केएमपी पर मार्च के लिए कूच करेंगे। इसी तरह गाजीपुर से पलवल से भी करीब दो हजार ट्रैक्टर के साथ किसान इस मार्च के लिए कूच करेंगे। इस मार्च को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।