कानपुर. यूपी के कुख्यात विकास दुबे केस की तफतीश में फरार चल रहे इनामी बदमाश विपुल दुबे को पुलिस ने छह माह के सजेती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। काफी दिनों से फरार चल रहे बदमाश विपुल दुबे पर आईजी ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामलें में संलिप्त विपुल दुबे से क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की पूछताछ करने में लगी है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सजेती इलाके की किसी दुकान में रात बिताने के लिए छिपा था। इसी दौरान पुलिस ने धरदबोचा. दो जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मयों की हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने विकास दुबे समेत आठ को मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के बाद से ही विपुल दुबे फरार था.
आगे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं थी लेकिन आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मुखबिर की मदद से विपुल दुबे को धरदबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया.