पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। धान तस्करी के आरोप में तीन दिन पहले जिस तस्कर को रिहा किया गया आज फिर से वही धान तस्करी करते फिर धरा गया। पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर से 54 बोरी धान लदी पिकअप को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर को एसपी की स्पेशल टीम ने बॉर्डर में ठिरली गुड़ा के पास गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम लोबो मांझी है। आरोपी ने सेमला से धान भर कर निस्टिगुडा लाना स्वीकार किया है।
आपको बता दें कि लोबो राम मांझी 28 नवम्बर को इसी तरह धान तस्करी करते पकड़ा गया था, लेकिन एसडीएम कोर्ट में मामला चलने के बाद 4 जनवरी को वह छूट गया था। छूटने के बाद भी वह लगातार तस्करी कर रहा था, जिसकी सूचना लगातार एसपी भोजराज पटेल को मिल रही थी। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी पुलिस के सामने हाथ-पांव जोड़ने लगा।
वहीं अमलीपदर पुलिस ने भी 128 बोरा धान-आज मूढ़गेलमाल खरीदी केन्द्र में पकड़ा। ट्रैक्टर क्रमांक सी जी 04 एल बी 2106 में लोड होकर 128 बोरा धान बिकने खरीदी केंद्र पहुंचा था। सूचना मिली थी कि यह धान सीधे व्यापारी के गोदाम से आया था। जिसकी तस्दीक करने पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में चालक ने बताया कि दाबरीगुड़ा के किसान गुनधर मांझी के पट्टे में बेचने के लिए धान अमलीपदर गोदाम से लाया गया था। पुलिस ने धान को जब्त कर लिया है।