रायबरेली. जिला अस्पताल में वसूली और कमीशनखोरी को लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे नाराज भाजपा नेता ने अस्पताल में चल रही वसूली और कमीशनखोरी के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है.
बीजेपी नेता संतोष पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को संबोधित पत्र में लिखा है कि ईएनटी सर्जन डॉ. शिव कुमार निजी क्लीनिक चला रहे हैं. संतोष पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को वह क्लीनिक भेजकर जांच और दवाओं के नाम पर वसूली कर रहे हैं। डॉ. जेके लाल के साथ दो-तीन बिचौलिए घूमा करते हैं, जो महंगी दवाएं लिखकर मरीज को लूट रहे हैं। इमरजेंसी के डॉक्टर प्राइवेट में सीटी स्कैन के लिए लिख रहे हैं, जबकि अस्पताल में मशीन है। कमीशनखोरी के चक्कर में मरीजों को शोषण हो रहा है। ये प्रक्रिया जब तक बंद नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
जिला अस्पताल में वसूली और कमीशनखोरी के खिलाफ भाजपा के नगर अध्यक्ष मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गुए हैं। इधर डॉक्टर नगर अध्यक्ष की शिकायत डीएम से करने की तैयारी में जुट गए हैं.