टुकेश्वर लोधी(आरंग)। आरंग क्षेत्र में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को मंदिरहसौद नेशनल हाईवे में आरंग एसडीएम विनायक शर्मा और तहसीलदार नरेंद्र बंजारा ने बिना पिटपास रेत का अवैध परिवहन कर रहे 5 हाइवा वाहन को जब्त किया है. जब्त वाहनों को मंदिरहसौद थाना में लाया गया है, जहाँ आगे की कार्यवाई के लिए रायपुर खनिज विभाग को सौंप दिया है.
आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने बताया कि आरंग क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों से शिकायत मिल रही थी कि रेत से भरे वाहनों का आवा-जाही गांवों में बढ़ गई है. शिकायत पर विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई और 5 हाइवा को जब्त किया गया. आगे पर अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.