नई दिल्ली। दो राज्यों को छोड़ देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में आज कोरोना के टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा। जिन दो राज्यों में आज ड्राई रन नहीं किया जाएगा उनमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल है। यूपी में पांच जनवरी को और हरियाणा ने गुरुवार को ही सभी जिलों में इसे पूरा कर लिया है। ड्राई रन देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 736 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ड्राई रन की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बातचीत की। स्वास्थ्य मंत्री ने आज होने वाले दूसरे राष्ट्रव्यापी ड्राई रन के लिए बृहस्पतिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधन सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से इसकी गहरी निगरानी करने और व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए कहा है।