वाशिंगटन। अमेरिकी संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किये गए हंगामे और हिंसक प्रदर्शन के बाद कैपिटल पुलिस के चीफ स्टेवेन सुन्ड ने गरुवार को इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कल कैपिटल बिल्डिंग में इलेक्टोरल की प्रक्रिया चल रही थी। जिसके तहत जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की तैयारी थी। इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला। हथियारों से लैस समर्थकों की भीड़ कैपिटल हिल में घुस गई और वहां जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा मचाया। कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा में 4 की मौत हुई। ट्रंप समर्थक दुबारा वोटों की गिनती कराने की मांग कर रहे थे ताकि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने रहे सकें।

इस हिंसा की अमेरिका सहित पूरे विश्व में जमकर निंदा हुई और डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ ली।व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी केली मैकएनी ने अमेरिकी कैपिटल पर हुए सशस्त्र विद्रोह की निंदा करते हुए कहा कि पूरे व्हाइट हाउस की तरफ से मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं। यह भयावह, निंदनीय और अमेरिकी तरीके के विपरीत है