कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी मिल गई. गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गांगुली ने अपने बचपन के दोस्त को धन्यवाद दिया. कहा कि जीवन के इस कठिन समय में साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया.
अस्पताल से बाहर आने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं. यह सच साबित हुआ. मैं वुडलैंड्स अस्पताल और उत्कृष्ट देखभाल के लिए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करूंगा.
गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के लिए भावुक पोस्ट लिखा है, कहा कि जॉयदीप मैं तुम्हें 40 साल से जानता हूं. अब तुम मेरे परिवार के सदस्य से कम नहीं हो. लेकिन तुमने इन 5 दिनों में मेरे लिए जो किया है, मैं उसे जीवनभर याद रखूंगा.
बता दें कि सौरव गांगुली को बीते शनिवार को मामूली दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के ही वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से बाहर निकलते ही उन्होंने अपने फैंस से बात की और उन्हें अपनी तबीयत के बारे में बताया. लोगों को आज जैसे ही सूचना मिली की सौरभ गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले है वहां बड़ी संख्या में उनके फैंस पहुंच गए थे.