रायपुर- छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 22 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आएंगी. वह बीजेपी के किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगी. राज्य प्रभारी बनाए जाने के बाद से यह उनका तीसरा प्रवास होगा. डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन की नब्ज टटोल कर मजबूती देने की कवायद में जुटी हुई है. यही वजह है कि बेहद कम अंतराल में लगातार उनका प्रदेश दौरा हो रहा है. उनके हालिया प्रवास के दौरान धान खरीदी पर राज्य में हो रही सियासत की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने इसे लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किए जाने का निर्देश दिया था.
डी पुरंदेश्वरी के रायपुर छोड़ने के ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर 11 जनवरी को विधानसभा वार और 22 जनवरी को प्रदेश व्यापी किसान आंदोलन किए जाने की जानकारी साझा की थी. अब खबर आ रही है कि 22 जनवरी के प्रदेश व्यापी आंदोलन में पुरंदेश्वरी खुद शिरकत करेंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक नई कार्ययोजना के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं. एक हजार दिन की कार्ययोजना पर पार्टी काम कर रही है. इसका क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा, यह तय है. लक्ष्य यही है कि अंतिम मंडल और आखिरी जिले तक प्रवास कार्यक्रम हों, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत हो, जिससे संगठन में मजबूती आ सके. रमन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम सरकार के साथ लड़ेंगे. यह अच्छी बात होगी कि जब राज्य प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ होंगी, इससे उनका उत्साह बढ़ेगा.
डाॅक्टर रमन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई कोरग्रुप की बैठक में आगामी एक महीने की कार्ययोजना तय कर ली गई थी. आने वाले दिनों में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी इसकी खुद समीक्षा भी करेंगी. उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से जब सब जुटकर काम करते हैं, तो इसके नतीजे भी बेहतर आते हैं.