नई दिल्ली। न केवल भारत में बल्कि दुनिया में लोकप्रिय चैटिंग एप ‘वाट्सएप’ के निजता नियम में बदलाव से तमाम लोगों को अपनी निजता को लेकर खतरा महसूस होने लगा है. केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आम लोगों से लेकर हाल ही में दुनिया से सबसे अमीर आदमी बने एलन मस्क (Elon Musk) को भी परेशान कर रहा है. वाट्सएप के प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद अब एलन मस्क ने वाट्सएप की जगह सिग्नल (SIGNAL) एप के इस्तेमाल की सलाह दी है.
पहले बात करते हैं आखिर वाट्सएप की पॉलिसी में ऐसा क्या बदलाव हुआ है, जिससे लोगों की निजता को खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, वाट्सएप ने अपनी निजता पॉलिसी में बदलाव करते हुए वाट्सएप के डाटा को फेसबुक और अन्य सहायक कंपनियों में शेयर करने की बात कही है. इसके अलावा फोन नंबर, ट्रांजेक्शन डाटा के साथ लोकेशन और आईपी एड्रेस शेयर करने की बात कही है. यदि इन बातों के लिए आप राजी हों तो वाट्सएप का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं, लेकिन अगर आप इन बदलावों से सहमत नहीं हैं तो आपके पास केवल 8 फरवरी तक का समय दूसरे एप में शिफ्ट होने के लिए उसके बाद वाट्सएप बंद हो जाएगा.
आखिर ऐसा क्या खास है सिग्नल में
अब बात सिग्नल मैसेजिंग एप की, जिसकी वकालत एलन मस्क कर रहे हैं. सिग्नल एंड्राइड के अलावा आईफोन, विन्डोज, मैक और लिनुक्स पर उपलब्ध है. इसे नान प्राफिट कंपनी सिग्नल फाउंडेशन और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी ने विकसित किया है. इस एप को सिग्नल मैसेंजर के सीईओ और अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर मोक्सी मार्लिनस्पाइक ने विकसित किया है. सिग्नल फाउंडेशन की स्थापना वाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन और मार्लिनस्पाइक ने वर्ष 2017 में की थी, जिसके लिए उन्होंने 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी की थी. सिग्नल में वे तमाम बातें मौजूद हैं, जो एक मैसेजिंग एप में होनी चाहिए, वहीं आपकी कम से कम जानकारी हासिल करती है.
सिग्नल इस्तेमाल के लिए बिल्कुल मुफ्त है. सिग्नल इस्तेमाल करने वालों मैसेज भेजने के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा मुहैया कराती है. इसके अलावा बीते महीने ही दिसंबर 2020 ग्रुप वीडियो की सुविधा जोड़ी गई है. इसके अलावा इसमें ग्रुप भी बनाया जा सकता है, जिसमें 150 लोगों को जोड़ने की सुविधा है.
सिग्नल में ग्रुप बनाए जाने के बाद लोग अपनेआप ही नहीं जुड़ जाते हैं. लोगों को आमंत्रण भेजना पड़ेगा और वे इसे स्वीकार करते हैं, तभी ग्रुप में जुड़ सकते हैं. जबकि वाट्सएप में जब तक आप सेटिंग में बदलाव न करें तो कोई भी ग्रुप बनाकर आपको ग्रुप में जोड़ सकता है. सिग्नल में आपको व्यक्तिगत मैसेज भेजने के साथ इमोजी भी भेज सकते हैं. इसके अलावा मैसेज को डिलिट करने की सुविधा भी दी गई है. वहीं सिग्नल में मैसेज के गायब होने की सुविधा भी दी गई है, जिसमें आप 5 सेंकड से लेकर एक हफ्ते की समय सीमा तय कर सकते हैं. वहीं प्राइवेसी सिग्नल की सबसे बड़ी खासियत है, जिसमें इंड को इंड इंक्रिप्शन के अलावा यूजर डाटा की न्यूनतम जानकारी इकट्ठा करता है.