रायपुर। रायपुर पहुंचे केन्द्रीय रेल मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में रेल मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि ट्रेन सैलून का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि अधिकारी सैलून का उपयोग खुद के घूमने के लिए न करें बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ही करें.

एक निजी होटल में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के अधिकारियों और एसईसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. बैठक में रेल मंत्री गोयल ने नयी रेल परियोजनाओं के बजाय जो परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में चल रही है उनमें तेजी लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

मीटिंग की शुरुआत में ही पीयूष गोयल अधिकारियों पर भड़क उठे. दरअसल वहां सामने लगा हुआ डिस्पले बद हो गया था जिसकी वजह से मंत्री जी अधिकारियों से नाराज हो गए. वे आज शाम विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर सीएम डॉ रमन सिंह के साथ बैठक करेंगे. जहां यह माना जा रहा है कि प्रदेश में मेट्रो परियोजना पर भी दोनों नेताओं के बीच बात हो सकती है.