स्पोर्ट्स डेस्क-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर सिमटी तो वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से लबुशेन ने 91 रन बनाए तो वहीं स्टीवन स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा और 131 रन जोड़ दिए हालांकि स्टीवन स्मिथ थोड़ी अनलकी रहे और रन आउट हो गए इसके अलावा मैच के पहले ही दिन पारी की शुरुआत करने आए विल पुकोवस्की ने जरूर 62 रन बनाए थे, इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रही ।

पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले नवदीप सैनी को दो विकेट मिले जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किया हालांकि इस मैच में रविचंद्रन अश्विन पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने काफी दबाव बनाने की कोशिश की और अश्विन कोई विकेट नहीं ले सके।

पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा शुभमन गिल मैदान में उतरे थे जहां पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 70 रन जोड़े हालांकि रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ने 50 रन की शानदार पारी खेली दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 9 रन और अजिंक्या रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं टीम इंडिया ने 96 रन बना लिए हैं दो बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक विकेट जोश हेजलवुड और एक विकेट पैटकमिंस ने हासिल किए हैं।

पहली पारी में भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है जबकि आठ बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए बाकी हैं।