लखनऊ. यूपी में होने वाले पंचायती चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। चुनाव आयोग की ओर से इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव आयोग ने सारे नियमों और पंचायत चुनाव में खर्च करने की सीमा तय करदी गई है.

चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा के लिए 2015 की नियमावली को अगर लागू कर दिया है. 2015 की ये नियमावली के आधार पर ग्राम पंचायत उम्मीदवार को 75 हजार से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे। वही जिला पंचायत चुनाव में 1 लाख 50 हजार की खर्च की सीमा रखी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 4 लाख की राशि तय की गई है.