रायपुर/भाटापारा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि हमारे पुरखों ने राष्ट्रवाद की विचारधारा को सींचा है. यही कारण है कि हमारा अतीत और भविष्य, दोनों ही बेहतर है. उन्होंने कहा कि एक समय दो ही सांसद हमारे दल से सदन में मुखर आवाज थे लेकिन एक-एक कार्यकर्ताओं के कर्मयोग के कारण 397 सांसद और 1470 विधायकों को जनता ने अवसर दिया है जो राष्ट्र की सेवा में संलग्न है. कौशिक भाटापारा में शनिवार को भाजपा मंडल इकाई के कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा के इतिहास व विकास विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे थे.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हमारी शक्ति पार्लियामेंट से लेकर पंचायत स्तर तक मज़बूत हुई है. हमें और मज़बूत होने की ज़रूरत है. इसलिए कार्यकर्ता जितना प्रशिक्षत होंगे, उतनी ही हमारी विचारधारा को अधिक मज़बूती मिलेगी. हम सबका लक्ष्य होना चाहिये कि अधिक-से-अधिक युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ें. कौशिक ने कहा कि हमारे दल में एक-एक कार्यकर्ता का एक-दूसरे से सीधा जुड़ाव है जो समाज के बुनियादी मुद्दों पर स्वर बनकर काम कर रहे हैं. यह कार्य अनवरत जारी रहना चाहिये, जिससे हमारी शक्ति का विस्तार और अधिक होगा.
प्रशिक्षण से कार्यकर्ता और अधिक प्रामाणिक और प्रखर होते हैं, इसलिये हमेशा प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता, स्व.श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक शिवरतन शर्मा सहित ज़िला भाजपा अध्यक्ष और ज़िला भाजपा महामंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौज़ूद थे.