दिल्ली। पाकिस्तान की पोल उसके ही एक पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी शो में खोल दी है। उन्होंने भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया।
पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट ने स्वीकार किया है कि 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में करीब 300 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। गौरतलब है कि भारत की तरफ से की गई इस एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान की सरकार हमेशा से ही नकारती रही है। उसने बालाकोट एयर स्ट्राइक में किसी के भी मारे जाने से साफ इंकार किया है। इस खुलासे के बाद से पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब हो गया।
दरअसल, आगा हिलाली नियमित रूप से टीवी शोज में पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेते रहे हैं। खास बात ये है कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर कहा था कि इसमें एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। आगा हिलाली ने इस बारे में कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके युद्ध जैसा काम किया। इसमें कम से कम 300 आतंकी मारे गए थे। हिलाली पाकिस्तानी उर्दू चैनल पर बहस के दौरान बोल रहे थे। जब उन्होंने ये खुलासा किया।