दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक पायलट को बेहद भारी पड़ गया। उसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।
दरअसल, निजी एयर लाइंस गो एयर ने एक पालयट को नौकरी से निकाल दिया। गो एयर ने एक बयान में कहा है कि कर्मचारियों के ऐसे कामों के लिए कंपनी की जीरो टालरेंस की नीति है। कर्मचारियों के लिए कंपनी की सोशल मीडिया पालिसी का पालन करना जरूरी है। खास बात ये है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आापत्तिजनक ट्वीट करने वाले पायलट ने बाद में प्रधानमंत्री से माफी भी मांगी।
गो एयर के बर्खास्त पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि, मैं प्रधानमंत्री को लेकर किए गए ट्वीट्स और अन्य आपत्तिजनक ट्वीट्स के बारे में माफी मांगता हूं। उसने साफ किया कि गो एयर का सीधे या परोक्ष रूप से उसके किसी भी ट्वीट से कोई संबंध नहीं है और यह उसके व्यक्तिगत विचार थे। पायलट ने अपने द्वारा किए गए कार्यों के लिए पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी और कंपनी के फैसले को स्वेच्छा से स्वीकार कर लिया।