दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शनिवार देर रात अचानक पूरे देश की बिजली गुल हो गई। जिससे पूरा मुल्क अंधेरे में डूब गया।
पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के मुताबिक देश के पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। देश के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक यह तकनीकी खामी देर रात पौने बारह बजे हुई। बिजली गुल होने के चलते कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत सभी शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए। पूरे देश में अचानक हुए इस ब्लैकआउट से सोशल मीडिया पर तमाम अफवाहों का दौर चालू हो गया।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फ़राज़ ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए कहा कि देश में बिजली की बहाली की जा रही है। पाकिस्तान के मीडिया के मुताबिक कई शहर पूरी तरह से अंधेरे में डूब चुके हैं। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने कहा कि नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्पैच कंपनी सिस्टम की ट्रिपिंग के कारण ब्लैकआउट हुआ। ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक इसकी वजह जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने के लिए कहा है।