रायपुर. केन्द्रीय रेल मंत्री जी एक दिवसीय रायपुर प्रवास पर आए. रेल से नहीं हवाई जहाज से आए. इस एक दिवसीय प्रवास में संक्षिप्त प्रवास भिलाई का था. भिलाई रेल मंत्री रेल से नहीं, हेलीकॉप्टर से गए. रायपुर से हेलीकॉप्टर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और उनके साथ सांसद रमेश बैस को लेकर भिलाई के लिए उड़ान भरी. मौसम बिल्कुल साफ था, कहीं कोई दिक्कत नहीं थी. रायपुर से भिलाई की दूरी सड़क मार्ग से अधिकतम 40 मिनट की है. हवाई मार्ग से 15 मिनट तक का.
केन्द्रीय रेल मंत्री गोयल और सांसद बैस उड़ान भरने के बाद हवा में थे, लेकिन हवा में उड़ने भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर चालक दिशा भटक गया. हुआ ये कि मंत्री और सांसद का इंतजार भिलाई निवास मैदान में हो रहा था. मंत्री की अगुवाई के लिए तमाम अधिकारी हेलीपैड पर मौजूद थे. लेकिन हेलीकॉप्टर चालक को ये पता ही नहीं चला कि उन्हें उतरना कहां है. दरअसल ये वाकया इसलिए हुआ क्योंकि हेलीपैड में स्मोक कैंडल नहीं था.
बस फिर क्या था भिलाई के ऊपर मंडराता हुआ हेलीकॉप्टर भिलाई निवास हेलीपैड की बजाय भिलाई बटालियन में जाकर उतर गया. लेकिन जब मंत्री और सांसद हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद वे यह देंखकर चौंक गए कि उनके स्वागत के लिए तो यहां कोई है ही नहीं. दूसरी बटालियन के जवान और अधिकारी में भी सकते में आ गए कि ये अचानक किसका हेलीकॉप्टर उतर आया. फिर अधिकारियों से संपर्क साधा गया. हेलीकॉप्टर बटालियन में लैंड की सूचना मिलते ही अधिकारी हड़बड़ा गए. तत्काल फिर हेलीकॉप्टर ने बटालियन मैदान से उड़ान भरी और भिलाई निवास मैदान में जाकर उतरी.