दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर एक और बड़ी खबर आज सामने आई है. खबर के मुताबिक ब्रिटेन के बाद अब जापान में कोरोना एक दम नया प्रकार सामने आया है. इसकी पुष्टि ब्राजील से लौटे चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मिली है.
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मीडिया में दी गई जानकारी मुताबिक नया वायरस ब्रिटेन और दक्षिण आफ्रीका में मिले नए कोरोना वायरस से मिलता-जुलता है, लेकिन बिल्कुल नया है.
वहीं जापान टाइम्स के मुताबिक नया कोरोना वायरस ब्राजील से लौटे चार लोगों में पाया गया है. फिलहाल यह जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है कि यह वायरस कितनी तेजी से फैलता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नए वायरस को लेकर जाँच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वायरस कितना खतरनाक है. इस पर को-वैक्सीन का असर होगा या नहीं ?
वहीं जो लोग नए कोरोना वायरस से संक्रमित हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. शुरुआत में उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन बाद में सांस लेने में तकलीफ के साथ अन्य रोग सामने आने लगे.
आपको बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट पाया गया था, जो कि बेहद तेज़ी से लोगों को संक्रमति करता है. इस वेरिएंट ने अब भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. इस वेरिएंट के चलते ब्रिटेन में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं. अब वहां लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है.