रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से मुख्य सचिव अमिताभ जैन लंबी छुट्टी पर गए हुए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों अमिताभ जैन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. शुरूआत में वह घर पर ही आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन बाद में सांस संबंधी दिक्कतें होने के बाद उन्हें एम्स भर्ती कराया गया था. हालांकि बताया जा रहा है कि जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन लंग्स में हुए सिवियर इंफेक्शन की रिकवरी के लिए वह फिलहाल आराम कर रहे हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ.कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर बताया है कि अमिताभ जैन के अवकाश अवधि तक मुख्य सचिव के संभी दायित्व सुब्रत साहू संभालेंगे.
हालांकि ब्यूरोक्रेसी में मुख्य सचिव के किन्हीं वजह से छुट्टियों पर जाने के बाद सबसे सीनियर आईएएस ही प्रभार संभालता है. इस लिहाज से 1991 बैच की आईएएस अधिकारी रेणु पिल्ले प्रभार संभाल सकती थी, लेकिन पिछले दिनों वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी. सुब्रत साहू मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव जैसी बड़ी जिम्मेदारी संभाल भी रहे हैं, लिहाजा ऐसे में उन्हें ही अमिताभ जैन के प्रभार सौंपे गए हैं.
देखें आदेश-