सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली के घर नन्ही परी का आगमन हुआ है. ये जानकारी खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर दी है.
विराट कोहली ने सोशल मीडिया में लिखा कि हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने के लिए मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.
बेटी के जन्म की खबर के बाद से ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे है अनुष्का शर्मा ने कहा था कि वह अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगी.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021