लखनऊ। यूपी सरकार में लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार आबकारी विभाग के अफसरों के तबादले के आदेश जारी करते हुए सूची जारी की है.
उत्तर प्रदेश सरकार की जारी सूची में बदायूं के सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र को लखनऊ का सहायक आबकारी आयुक्त/सहायक जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है।
प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार अब फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारी होंगे.
इसके साथ सम्भल की असमौली डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अतुल चन्द्र द्विवेदी को अयोध्या का सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी आयुक्त बनाया गया है.