रामकुमार,अंबिकापुर। कभी-कभी लोगों को एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ जाती है. जिससे उनको भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ता है. ठीक ऐसा ही अंबिकापुर में हुआ है. एक किलो फल खरीदने के चक्कर में 36 वर्षीय संजय एक्का ने अपने 2 लाख रुपए गंवा दिए.
दरअसल बतौली निवासी संजय एक्का ने अपने साथी के साथ स्टेट बैंक से निजी काम के लिए 2 लाख रुपए निकाले. उस पैसों को बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए जा रहे थे, तभी रघुनाथपुर बस स्टैंड में फल खरीदने के लिए रुक गए. बाइक को किनारे खड़ा कर फल की खरीददारी करने लगे. इतने में ही दो अज्ञात व्यक्ति बाइक की डिक्की तोड़कर 2 लाख रुपए चुरा कर रफूचक्कर हो गए.
स्थानीय लोगों ने बाइक के पास दो लोगों को देखा था, संभवत उन्हीं लोगों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. पीड़ित ने मामले की शिकायत रघुनाथपुर थाने में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी में मिले तस्वीरों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.