रामकुमार,अंबिकापुर। जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मुंह बोले कलयुगी मामा ने अपने नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम चोरकिडिह निवासी नाबालिग 29 दिसंबर 2020 से घर से बिना बताए कहीं निकल गई थी. जिसके लापता होने की शिकायत उसके पिता ने रघुनाथपुर थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद रघुनाथपुर पुलिस मामले को गम्भीरता से लेकर जांच कर रही थी. इसी बीच 3 जनवरी 2021 को नाबालिग को कोरिया जिले के दफाई से बरामद किया गया.
नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया है कि मुंह बोले मामा 22 वर्षीय विशाल कुजुर निवासी ग्राउंड दफाई शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इस आरोप के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस उसके खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2)ढ आईपीसी और पास्को के तहत अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने आज आरोपी विशाल कुजुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.