अभनपुर। दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी सुबह 8 बजे ग्राम खोरपा के 40 वर्षीय महिला घर पर अकेली थी. पड़ोसी आरोपी कृष्ण कुमार पटेल जो कि महिला पर गलत निगाह रखता था. महिला के घर में महिला के मना करने के बावजूद जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया. पीड़िता लोक लाज व विवाद के डर से किसी को नहीं बताई.
घटना को एक दो रोज पहले पीड़िता अपने पति से बताकर सोमवार को थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के बाद अभनपुर पुलिस तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार पटेल पिता कुंभकरण पटेल को गिरफ्तार किया. फिलहाल मामले जांच जारी है. आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड लिया जाता है.