पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अक्सर अपने सामाजिक दायित्वों के कारण चर्चा में बने रहते है. कभी गरीबों और बुजुर्गों की मदद करने, तो कभी थानों में पहुंचने वाले फरियादियों को बेहतर वातावरण सुलभ कराने को लेकर लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ते रहे है. अब एक बार फिर अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर वे चर्चा में है. इस बार उनके चर्चा में आने का कारण स्कूली बच्चे है.
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी भोजराज पटेल जिले के स्कूली बच्चों को मोटिवेट करने वाले है. एक प्रोग्राम के जरिये वे स्कूली बच्चों से रूबरू होंगे. एसपी भोजराम पटेल बच्चों को ये समझाएंगे कि कैसे मेहनत और लगन से सामान्य परिवार के बच्चे भी ऊंचे पदों पर आसीन हो सकते है.
एसपी पटेल इसके लिए छ्ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम से जुड़े है. विभाग द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं जीवन लक्ष्य प्राप्ति के लिए जो साप्ताहिक बेबीनार आयोजित होता है. इस बार उस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर एसपी भोजराम पटेल शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक 20-20 मिनट के तीन एपिसोड तैयार किए गए है. जिन्हें बेबीनार के माध्यम से प्रति शनिवार 11 बजे PTD CG यूट्यूब चैनल पर live स्ट्रीम किया जाएगा.
गौरतलब है कि एसपी भोजराम पटेल स्वयं एक साधारण कृषक परिवार में पैदा होकर अपनी मेहनत और लग्न से इस मुकाम पर पहुंचे है. छग के रायगढ़ जिले के तारापुर में जन्मे पटेल की पढ़ाई भी गांव के सरकारी स्कूलों में हुई है. मगर अपनी प्रतिभा और दृढ़संकल्प के दम पर वे पहले शिक्षक नियुक्त हुए उसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बने.
एसपी पटेल यही बात अब गरियाबंद जिले के स्कूली बच्चों को भी समझना चाहते है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर वे भी अपने सपने साकार कर सकते है. कितनी ही कठनाइयाँ या बाधाएं उनका रास्ता रोकने की कोशिश करेंगी लेकिन एक दिन सफलता उनके कदम जरूर चूमेगी.
एसपी भोजराम पटेल के बेबीनार में आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है- https://youtu.be/MdM5r7BAloY
इसके अलावा वेबिनार में जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर जॉइन किया जा सकता है-
https://youtu.be/cRGxfQohDNE
https://youtu.be/MdM5r7BAloY