शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में 13 लाख का महुआ खरीदकर भुगतान नहीं करने के मामले में देवेंद्र नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित गोपाल कृष्ण पंडित ने गौरव अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आरोपी को कुछ दिनों पहले ही बालोद पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया है.
देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास के मुताबिक पीड़ित गोपाल कृष्ण पंडित ने शिकायत दर्ज कराई है कि गौरव अग्रवाल द्वारा कुछ दिनों पहले करीब 13 लाख रुपए की कीमत का महुआ खरीदकर भुगतान नहीं किया गया है. शिकायत के बाद मामले में जांच कर आरोपी गौरव अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी गौरव अग्रवाल बालोद में धोखाधड़ी के अपराध में पहले से ही गिरफ्तार है. आरोपी कारोबारियों से माल लेकर भुगतान नहीं करता था. आरोपी के खिलाफ देवेंद्र नगर थाना में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.