सुप्रिया पांडेय, रायपुर। निर्णय लेने में थोड़ा टाइम लगता है, शासन की तरफ से हमने जानकारी भी मांगी थी, वो जानकारी मिल गई है. हम फिर से अभिमत ले रहे हैं. अभिमत के मिलते ही निर्णय होगा. हर चीज नियम-प्रक्रिया के तहत होती है. यह बात राज्यपाल अनुसुईया उइके ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर विधानसभा परिसर में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में कृषि मंडी संशोधन विधेयक को लेकर कही.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नए साल में कोरोना को लेकर कहा कि शुरुआत में जब लॉकडाउन की स्थिति थी, तब कोरोना काफी कंट्रोल में था. जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ देश में धीरे-धीरे इस संक्रमण फैलता गया. प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा आंकड़े देश मे सामने आ रहे थे. रायपुर में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ते गए, एक समय था जब छत्तीसगढ़ जीरो की स्थिति में माना जाता था. फिर संक्रमितों की संख्या कम होती गई.
उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों की तुलना में छत्तीसगढ़ का रिकवरी रेट बहुत अच्छा रहा है. हमारे देश के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि इतनी जल्दी वैक्सीन यहां पर आ गई है. लोगों की मृत्युदर भी बहुत कम हुई है. लोगों में जागरूकता भी आई है. मुझे उम्मीद है कि निश्चित रूप से हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेंगे. आज भी सभी लोगों से मेरी अपील है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और इसलिए सभी को सावधानी रखते हुए मास्क लगाना है, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, तभी हम कोरोना को खत्म कर सकते हैं.