कोरोना वैक्सीनेशन के दिन लखनऊ के डॉक्टरों और मेडिकल कर्मियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री
दरअसल, कोरोना वैक्सीन आने के पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 16 जनवरी से देश भर में शुरू होे रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी लखनऊ के कुछ अस्पतालों में डाक्टरों और मेडिकल कर्मियों से संवाद करेंगे और उनकी हौसला आफजाई करेंगे। इसके अलावा वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ टीकाकरण केन्द्रों पर डिजिटल माध्यम से मेडिकल कर्मियों से संवाद करेंगे।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में पहले चरण के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का प्लान तैयार हो गया है। लखनऊ में 61 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए केजीएमयू, पीजीआई समेत 61 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 51 हजार हेल्थ वर्करों को टीका लगाने की योजना है। कोरोना टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री लखनऊ में केजीएमयू समेत 16 अस्पतालों से संवाद करेगें। इस दौरान वह केजीएमयू के कुछ विशेषज्ञों से भी बात करेंगे। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की लाइव फीड से मॉनिटरिंग भी की जाएगी।