लखनऊ। यूपी सरकार अब नगर पालिका औऱ नगर पंचायतों में रहने वाले लोगों को शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों के लिए कम किराए पर शादी-विवाह घर उपलब्ध कराएगी। शादी-विवाह जैसे मुख्य कार्यक्रमों के लिए नगर विकास विभाग जरूरत के आधार पर शादी-विवाह भवन बनवाने जा रहा है.
इस नई योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में टोकन मनी के रूप में 50 करोड़ रुपये की मांग की गई है. नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में ऐसी व्यवस्थाओं की काफी कमी है। अगर कहीं ऐसे भवन बने हैं, तो वो भी काफी पुराने हैं जिनमें बेहतर सुविधाओं का आभाव दिखता है.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में बजट में नई योजनाओं को लेकर बैठक हुई थी। इसमें छोटे शहरों के लिए शादी-विवाह घर बनवाने के लिए बजटीय व्यवस्था पर सहमति बनी है.
शादी-विवाह भवन निकाय की जमीनों पर बनवाए जाएंगे। इसमें कुछ कमरों के साथ लॉन बनाया जाएगा, जिसे कम कीमत पर किराए पर दिया जाएगा। नगर विकास मंत्री का मानना है कि इस योजना के आने के बाद लोगों को किसी भी तरह के आयोजन के लिए सस्ते में बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.