दिल्ली। रिजर्व बैंक ने जमा राशि पर ब्याज दर संबंधी
नियमों का पालन नहीं करने पर डॉयचे बैंक पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
देश की केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2019 को डायचे बैंक की वित्तीय स्थिति और रिपोर्ट की पड़ताल से यह बात सामने आई है कि रिजर्व बैंक की जमा पर ब्याज दर से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। इस जांच के बाद रिजर्व बैंक ने बैंक को नोटिस जारी किया है। नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत तौर पर हुई मौखिक सुनवाई में दी गई जानकारी के बाद रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि बैंक पर रिजर्व बैंक के उपरोक्त निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप मौद्रिक जुर्माने के योग्य है।
इसके बाद रिजर्व बैंक ने जारी एक आदेश के जरिए डॉयचे बैंक एजी पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक पहले भी कई सरकारी और निजी बैंकों द्वारा अपने निर्देश का पालन ना करने पर तगड़ा जुर्माना लगा चुका है। अब इस बैंक को तय समय में रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि को भरना होगा।