दिल्ली। देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने वाला है। अब इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का एक कदम चर्चा में आ गया।

दरअसल, झारखंड में भी देश के अन्य राज्यों की तरह जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक खुद लेने का ऐलान किया है।जिससे लोगों के भीतर से वैक्सीन के लिए डर निकल सके। उन्होंने आज कहा है कि 16 जनवरी को वह राज्य में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे।

 

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि वह 16 जनवरी को कोरोना की पहली वैक्सीन खुद लगवाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया होने के नाते यह उनका कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य कर्मियों के बीच वैक्सीन के बारे में किसी भी डर को खत्म करें। इसीलिए उन्होंने सबसे पहले वैक्सीन लगवाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफार्म पर लोग नेताओं और जन प्रतिनिधियों से पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कह रहे हैं।