प्रमोद निर्मलकर,मानपुर। राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर के परदोनी में माओवादियों ने सरपंच पति व पूर्व सरपंच की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के ही करीब फेंक दिया. इसके साथ ही धान से लदे ट्रैक्टर को भी जलाने की कोशिश की है. इसके साथ ही भाजपा नेता राजू टांडिया को आरएसएस नेता करार देते हुए जनता से माफी मांगने का फरमान जारी किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मैनु राम सलाम है, जो कि ढब्बा ग्राम पंचायत का सरपंच भी रह चुका है. नक्सलियों ने पूर्व सरपंच पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए निर्मम हत्या कर दी. गांव के करीब शव के पास पर्चे भी फेंके गए हैं. यह पर्चा आर के बी डिवीजन के हवाले से जारी किया गया है.
घर में आ घूसे हथियाबंद नक्सली
बीती रात तकरीबन 8 से साढ़े आठ के मध्य करीब 20 से 25 वर्दीधारी शसस्त्र माओवादी परदोनी स्थित मैनु राम के घर आ धमके. यहां खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे मैनु राम को मारपीट करते हुए नक्सली गाँव के पिछले हिस्से में कुछ दूर ले गए और उसकी हत्या कर दी. मृतक की पत्नी जो कि घटना के दौरान मौजूद थीं, उसके मुताबिक उसने पति को छोड़ने की विन्नतें की, लेकिन आखिरकार लाल सेना ने उसे मौत के घाट उतार दिया और जंगल में चले गए.
धान से लदे ट्रैक्टर में लगा दी आग
घटना के दौरान मृतक के घर के बाहर उसकी धान से लदी ट्रैक्टर खड़ी थी. जिसके इंजन हिस्से को आग भी लाल सेना ने लगा दी.
हालांकि ट्रैक्टर पूरी तरह नहीं जल सका, जिस हिसाब से धान लदी थी ये कहना लाज़मी होगा कि अगली सुबह वह अपनी धान बेचने मंडी जाने वाला था.
भाजपा नेता और 25 अन्य मुखबिरों को चेतावनी
माओवादियों ने गांव में पत्थरों पर पेड़ों में और लाश के पास कई पर्चे भी फेंक रखे हैं. आरकेबी डिवीजन के हवाले से जारी उक्त पर्चों में इलाके में 25 अन्य तथाकथित मुखबिरों को चेतावनी देते हुए जनता से माफी मांग लेने अन्यथा मौत की सजा देने की बातें लिखी हुई है. वहीं क्षेत्र के एक भाजपा नेता को जनविरोधी और आरएसएस नेता करार देते हुए जनता से माफी मांगने का फरमान पर्चों के जरिये सुनाया गया है.
एक पखवाड़े के भीतर दो हत्याएं
बीते एक पखवाड़े के भीतर मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थानीय थाने से महज 5 किमी के भीतर दो हत्याएं माओवादी कर चुके हैं. इससे पहले 29 दिसम्बर को मानपुर थाने से महज 4 किमी दूर ग्राम टांगापानी में भी लाल सेना ने एक युवक की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. लगातार दो हत्याएं क्षेत्रीय पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं.