हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के डीडी नगर इलाके में हुए नकबजनी मामले में पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार किया है. इसने बीते दिनों डीडीनगर इलाके में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया था. उसके पास से सोने चांदी के जेवरात और 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
पहला मामला- 13 जनवरी को डीडी नगर इलाके के एक घर के अलमारी से सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के और डायनिंग रूम में रखें 2 नग मोबाइल चोरी हुआ था. आरोपी सुबह-सुबह घर के दरवाजे से अंदर घुसकर सामान चोरी कर ले गया.
दूसरा मामला- 31 दिसंबर को सुंदर नगर स्थित घर से बड़ी पेटी के ऊपर रखे 2 नग मोबाइल फोन को चूरा कर ले गया था.
तीसरा मामला- 10 जनवरी की रात सुंदर नगर के एक घर में फोन पर चार्जिंग पर लगा हुआ था. आरोपी खिड़की की जाली काटकर, वहां रखे फोन को चोरी कर लिया था.
पुलिस ने टीम बनाकर चोरी के मामले की जांच शुरु की और आसपास लगे सीसीटीव्ही के फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद डीडी नगर थाना इलाके के इन्द्रप्रस्थ बीएसयूपी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय संजय उर्फ गोलू नेताम, जो कि पहले भी चोरी और नकबजनी के अपराध में जेल जा चुका है. उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई. तब उसने इन घटनाओं को अंजाम देने स्वीकार कर लिया. आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के और 4 नग मोबाइल फोन कीमती करीब 5 लाख रुपए जब्त किया गया है.