स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा जहां मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है यह सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच है, और साथ ही निर्णायक मुकाबला भी है इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज भी जीतेगी, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है, ब्रिसबेन में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से होगी, मुकाबला 15 जनवरी मतलब शुक्रवार के दिन से शुरू होने जा रहा है।
सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत डे नाइट टेस्ट मैच से हुई थी जहां पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक शिकस्त मिली थी, भारतीय टीम इस मुकाबले के दूसरी पारी में महज 36 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी, और भारतीय टीम को इस मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त मिली थी वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमबैक किया और आठ विकेट से ही इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी ये मुकाबला मेलबर्न में खेला गया था, और इसके बाद से ही एक बार फिर से ये टेस्ट सीरीज और रोमांचक हो चली थी और फिर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जो कि सिडनी में खेला गया इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया और मैच ड्रॉ रहा मतलब सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है और जो भी टीम अब सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को जीतेगी, वो सीरीज भी जीत लेगी, मतलब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए अब काफी अहम है।
चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की चुनौती
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है उसके मेन खिलाड़ियों का चोटिल होना क्योंकि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी लगातार चोटिल होते रहे मैच दर मैच खिलाड़ी टीम से बाहर होते रहे और टीम के ज्यादातर इनफॉर्म खिलाड़ी मौजूदा समय में चोटिल हैं, ऐसे में कप्तान अजिंक्या रहाणे और कोच रवि शास्त्री के सामने भी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बड़ी चुनौती होगी कि कैसे वह एक दमदार टीम उतार कर इस मुकाबले में कंगारुओं को प्रस्त करे।