शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी पुलिस ने कबीरनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कबाड़ियों के यार्ड में देर रात छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों यार्ड से बड़ी संख्या में चोरी का लोहा, सरिया, रेलवे पटरी, लोहे के तार का बंडल बरामद किया है. कबाड़ यार्ड से जब्त की गई माल की कीमत लाखों रुपए है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जिन दो यार्ड में पुलिस ने कार्रवाई की है, उसमें एक रविंदर और दूसरा इमाम अहमद का होना बताया जा रहा है. यह कार्रवाई एएसपी माइक टू और आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में की गई है. बताया जा रहा है कि यह खेल लंबे समय से चल रहा था, जिसका आज भंडाफोड़ हुआ है.
सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबाड़ी के यार्ड में चोरी का माल खपाया जा रहा है. जिसके बाद टीम बनाकर कबीरनगर क्षेत्र के यार्डों में दबिश दी गई. दो कबाड़ियों के यार्ड से बड़ी संख्या में लोहा, सरिया और लोहे का तार बरामद किया गया है, जो चोरी का माल था. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ लोग फरार भी है. जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.