रायपुर- छत्तीसगढ़ में राम नाम पर सियासत जोरों पर है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाई जा रही राशि पर भी सियासी हमले तेज हो गए हैं. बीते दिनों राम मंदिर के लिए जुटाई जा रही राशि का हिसाब मांगे जाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने तंज कसा है. रमन ने कांग्रेस पर ही आरोप मढ़ते हुए कहा है कि, रामकाज में विघ्न डालने का कांग्रेस का इतिहास रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि, पहले पूछते थे प्रभु श्री राम का अस्तित्व है क्या? फिर पूछने लगे मंदिर की तारीख कब बताओगे? अब मंदिर निर्माण होने लगा तो पूछते हैं चंदे का हिसाब कब दोगे? रमन सिंह ने रामचरित मानस की चौपाई लिखते हुए यह सब याद रखने की नसीहत कांग्रेस को दी है.
रामकाज में विघ्न डालने का तो कांग्रेस का इतिहास रहा है।
-पहले पूछते थे प्रभु श्री राम का अस्तित्व है क्या?
-फिर पूछने लगे मंदिर की तारीख कब बताओगे?
-अब मंदिर निर्माण होने लगा तो पूछते हैं चंदे का हिसाब कब दोगे?याद रखना!
सकल विघ्न व्यापहि नहिं तेही |
राम सुकृपा बिलोकहिं जेही pic.twitter.com/FPr8KqNdGt— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 15, 2021
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी अभी तक राम मंदिर के शिलान्यास के पैसे का हिसाब नहीं दे पाई है. आखिर उसे छुपाने का क्या कारण है ? अब फिर से धन संग्रह किया जा रहा है. जनता को पैसे का हिसाब बताना चाहिए.