पवन दुर्गम,बीजापुर। प्रदेश भर में पंचायत सचिव संघ संविलियन की मांग को लेकर 20 दिनों से हड़ताल पर है. बीजापुर के एक सचिव ने जल्द मांगे पूरी नहीं करने पर राजधानी में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते बीजापुर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक सचिवों की नियुक्ति कर दी है. उप संचालक पंचायत ने कुल 170 पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है.

बीजापुर जिले के मंगापेटा पंचायत के सचिव बसंत कुमार वाचम ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर 27 जनवरी को राजधानी में आत्मदाह करने का दावा किया है. जिले के 155 सचिवों के हड़ताल पर होने से पंचायतों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से सचिव संघ का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. इसी के चलते एक सचिव ने आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया हैं.

वैकल्पिक सचिवों की नियुक्ति का देखें आदेश – सचिव नियुक्ति आदेश