दिल्ली। दुनिया भर को साल भर तक अपनी जद में रखने वाले कोरोना के खात्मे की शुरुआत से होने जा रही है. भारत में आज से कोविड-19 टीकाकरण का महाआगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहले चरण के अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभियान को प्रारंभ करेंगे. वे देशवासियों को इस मौके पर संबोधित भी करेंगे.
वहीं को-वैक्सीन को लेकर कई तरह के उठ रहे सवालों, राजनेताओं के बयानों और अफवाहों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें. कई तरह की गलत जानकारियां देने का प्रयास हो रहा है. दोनों वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने तैयार की हैं, उन्हें वैज्ञानिक तरीके से जांचने के बाद ही आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति दी गई है.
बता दें कि केंद्र सरकार के मुताबिक सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब दो करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी. बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम कर्मियों पर टीकाकरण का खर्च सरकार वहन करेगी. सारे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 1.65 करोड़ खुराकों में से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को डाटाबेस में उपलब्ध स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या के हिसाब से टीकों का आवंटन कर दिया गया है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 10 प्रतिशत खुराकों को सुरक्षित रखने और एक दिन में एक सत्र में 100 लोगों के टीकाकरण के लिए कहा गया है. कोविड-19 महामारी, टीकाकरण की शुरुआत और कोविन सॉफ्टवेयर के संबंध सवालों के जवाब के लिए एक कॉल सेंटर-1075 भी बनाया गया है.