वडोदरा। भारतीय आल राउंडर हार्दिक पंड्या और बडोदा क्रिकेट टीम के कप्तान कुणाल पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का शनिवार सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. बडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन ने पंड्या बंधु के पिता के निधन पर दुख जताया है.
सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में बडोदरा टीम का नेतृत्व कर रहे कुणाल पंड्या पिता के निधन के बाद टीम को छोड़कर वापस घर चले गए हैं. बडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने समाचार एजेंसी को बताया कि कुणाल पंड्या ने बायो बबल को छोड़कर चले गए हैं. यह व्यक्तिगत क्षति है, बडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक और कुणाल पंड्या के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है.