संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी थाना अंतर्गत मनियारी नदी के आसपास आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 24 वर्षीय युवती की लाश एनीकट के पास पानी के तेज बहाव में फंसी मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा.

मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है. आज सुबह मनियारी नदी के पास घूम रहे कुछ लोगों को एनीकट में एक युवती की लाश फंसी दिखी. इसकी सूचना लोरमी थाने में देते ही थाना स्टाफ मौके पर पहुँची. मृतिका की पहचान अंकिता पिता अशोक उपाध्याय के रूप से हुई है, जो एक रात तकरीबन 2 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी. परिजनों ने मामले में शनिवार को लोरमी थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इस पूरे मामले में लोरमी थाना के प्रभारी आलोक सुबोध ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो गया है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं में भी जांच में जुटी है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा, फिलहाल, मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. युवती कोटा स्थित सीवी रमन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी.