हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के उरला इलाके में स्थित कुदरगढ़ी स्टील फैक्ट्री के कैशियर से लूट के मामले में नया अपडेट आया है। लूटी गई रकम 20 लाख की बजाय 30 लाख रुपये हैं। लूट की इस वारदात को तीन बाइक में आए 9 बदमाशों ने अंजाम दिया।
इस पूरी घटना का एक चश्मदीद सामने आया है। जिसने पुलिस के आला अधिकारियों और मीडिया को इस पूरी घटना की जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शी ने सिलसिलेवार पूरे घटना की जानकारी दी, किस तरह से बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही फैक्ट्री का मालिक आनंद गोयल भी मीडिया के सामने आए।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qgvIiyfItsc[/embedyt]