नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने अपने नए नियमों के तहत यूजर्स की जानकारी फेसबुक को प्रदान करने की बात कही थी. इस पर पूरे देश में इसका विरोध किया गया. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पहले ट्वीट कर और फिर बाद में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिख कर इसका विरोध करते हुए नए नियम को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है.

सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि यूरोप जैसे देशों में व्हाट्सएप अपने नए नियम को नहीं ला रहा है, तो फिर भारत की क्यों ? सांसद तन्खा ने इस बात पर भी प्रश्न उठाया है कि व्हाट्सएप ने यह भी नियम बनाये की, जो उनके नियमों को नहीं मानेगा, उनका व्हाट्सएप बंद हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि वाट्सएप नियम में बदलाव कर डाटा फ़ेसबुक से साझा करने जा रही और केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. इससे लोगों की गोपनीयता भंग होगी. इसलिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर वाट्सएप को ऐसा करने पर रोक लगाने को कहा है.

हालांकि व्हाट्सएप ने देश में बढ़ते विरोध को देखते हुए अपनी समय सीमा को 8 फरवरी से बढ़ाकर 15 मई कर दिया है. इसके साथ ही व्हाट्सप्प ने कहा है कि जब तक वे अपने नए नियम की सकारात्मकता को स्पष्ट लोगों तक पंहुचा नहीं देता, तब तक वे अपने नए नियम नहीं लागू करेंगे.