हेमंत शर्मा, रायपुर। पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी हुआ है. आदेश के मुताबिक, पांच उप निरीक्षकों ( एएसआई) का ट्रांसफर किया गया है. सभी को तत्काल प्रभाव से नये जगह पर ज्वानिंग करने की बात कही है.
ढालूदास माणिकपुरी को थाना धरसींवा से रक्षित आरक्षी केंद्र भेजा गया है. प्रियेश जॉन का ट्रांसफर आजाद चौक थाना से धरसींवा किया गया है. लल्ला सिंह को रक्षित आरक्षी केंद्र से धरसींवा तबादला किया गया है. वहीं जयप्रकाश नेताम का डीडी नगर व तापेश्वर नेताम को थाना उरला स्थानांतरित किया है.
देखिये सूची-
दो आरक्षक निलंबित
कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने जिले के पसान थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को ढाबा संचालक से मारपीट करने के मामले में निलंबित कर दिया है. ढाबा संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मामले में जाँच के बाद दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. आरक्षक वीरेंद्र पटेल और विजय बंजारे ने ढाबा संचालक से मारपीट की थी. जिसकी शिकायत ढाबा संचालक नरेन्द्र जायसवाल ने पसान थाने में की थी.