![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में निरंतर जनसेवा में समर्पित रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आज का दिन एक नई उम्मीद का दिन है, देश में पहुँची कोरोना वैक्सीन को आज विभिन्न राज्यों के अनेक जिलों में निर्मित टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से फ्रंटलाइन वर्कर्स तक पहुंचाया जा रहा है। कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाते हुए पूरी तैयारियों के बीच छत्तीसगढ़ में भी आज से टीकाकरण का शुभारंभ हुआ है। इसी टीकाकरण की कड़ी में आज रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने राजधानी स्थित मेकाहारा और जिला अस्पताल में स्वस्थ्यकर्मियों से भेंट की।
कोविड 19 की जंग में कोरोना वैक्सीन प्रभावी हथियार, छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार
आज राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा और जिला अस्पताल पहुँचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने पहला टीका प्राप्त करने वाली स्वास्थ्यकर्मी तुलसा तांडी से मुलाकात कर उनसे चर्चा की और हाल जाना। इसके उपरांत उन्होंने वैक्सीनेशन केंद्र में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण की पूरी जानकारी प्राप्त की, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मेकाहारा में व्यवस्थाओं को समीक्षा करने के उपरांत पंडरी स्थित जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने टीकाकरण के लिए आए फ्रंटलाइन वर्कर से मुलाकात की एवं टीकाकरण की प्रक्रिया जानी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आये लोगों से चर्चा की एवं टीके के उपरांत उनका हाल जाना।