सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में पहले दिन 61 प्रतिशत फ्रंट लाइन वारियर्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाया. पहले स्थान पर सुकमा, दूसरे रायगढ़, तीसरे बालोद, चौथे सरगुजा, पांचवां बलौदाबाजार और आठवें नंबर पर रायपुर जिला रहा. सबसे अंतिम बलरामपुर जिला रहा, जहां 250 वारियर्स को कोरोना टीका लगना था. लेकिन 89 को ही वैक्सीन लग पाया.
राजधानी रायपुर में पहले दिन 68 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हुआ. पहले दिन पांच सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाना था. लेकिन 344 लोगों ने टीका लगवाया. कोरोना टीकाकरण के लिए रायपुर जिले में पांच वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. सभी अस्पतालों में 100-100 लोगों को टीका लगाना था.
रायपुर एम्स वैक्सीन सेंटर में 71 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. जिला अस्पताल पंडरी में वैक्सीन सेंटर में 53 प्रतिशत एवं जवाहर-लाल स्मृति मेडिकल कॉलेज में 56 प्रतिशत और एमएमआई हॉस्पिटल में 88 प्रतिशत, मिशन हॉस्पिटल तिल्दा 76 प्रतिशत टीकाकरण हुआ.
जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने कहा कि ज़ीरो प्रतिशत साइड इफेक्ट रहा. किसी भी मरीज़ में रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. ये बड़ी ख़ुशी की बात है. साथ ही कहा कि जिन सौ लोगों का नाम एक दिन में टीकाकरण के लिए निर्धारित किया जाता है. उनको मेसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है, जो लोग वैक्सीन लगावाने नहीं पहुंचे और उनके लिए लास्ट में एक सेंटर निर्धारित किया जाएगा फ़िलहाल कल दूसरे दिन के लिए सभी वैक्सीन सेंटरों के लिए 100-100 लोगों का नाम फ़ाइनल किया जा चुका है और उन्हें सूचित नहीं किया जा चुका है.